Micro Niche Blog Kaise Kam Karta Hai?आज के इस आर्टिकल में किसी के बारे में आपको सारी जानकारी देने वाला हूं | दोस्तों अगर आप भी ब्लॉगिंग में आ चुके हो और आप अपनी एक ब्लॉग वेबसाइट बनाने के बाद उस वेबसाइट से Earnings करना चाहते हो | तो आप जरूर इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें मैं आपको बताऊंगा कि Micro Niche Blog Kya Hota Hai? इसके अलावा Micro Niche Blog Kaise Kam Karta Hai अगर आप जानना चाहते हो तो जरूर इस आर्टिकल को |
दोस्तों इस से पहले वाले आर्टिकल में मैंने आपको बताया था Blogging Me Career Kaise Banaye. तो अगर वह आर्टिकल आप करना चाहते हो तो जरूर पढ़ना | तो चलिए अब हम यह जानते हैं कि आखिर Micro Niche Blog किस तरीके से काम करता है |
जैसा कि आपने सुना होगा और देखा होगा ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर होते हैं जो कि सिर्फ अपनी एक पेज की वेबसाइट बनाते हैं और उस एक पेज की वेबसाइट पर वह दो से 4 आर्टिकल डालकर लाखों में उस वेबसाइट पर ट्रैफिक लाते हैं | तो यह चीज किस तरीके से पॉसिबल होती है और क्या इसके स्ट्रेटजी है वह सारी चीजें मैं आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं |
Micro Niche Blog क्या है?
सबसे पहले तो मैं आपको बताता हूं कि Micro Niche Blog क्या है? इसके बाद मैं आपको बताऊंगा कि यह काम करता है | देखिए Micro Niche Blog उसके नाम से ही हमें पता चल रहा है |जैसा कि आपको पता होगा कि जब हम अपने एक वेबसाइट बनाते हैं तो उसके लिए सबसे पहले हम एक कैटेगरी को डिसाइड करते हैं कि हम हमारी वेबसाइट पर किस तरीके के आर्टिकल डालेंगे |
उसी तरीके से Micro Niche Blog ब्लॉग में हम एक Sub कैटेगरी को सेलेक्ट करते हैं | या फिर समझ लो कि हम एक टॉपिक को सेलेक्ट करते हैं और उसी टॉपिक पर हम जितना हो सके उतना बड़ा एक आर्टिकल लिखते हैं और इस आर्टिकल को सिर्फ एक पेज पर हम कर देते हैं |
यानी कि जो टॉपिक हमने सेलेक्ट किया है उस टॉपिक से जुड़ी सारी बातें जितनी भी बातें होती है वह सारी बातों को हम एक यूनिक आर्टिकल बनाकर एक पेज कर देते हैं इसी को ही हम कहते हैं Micro Niche Blog.
Micro Niche Blog Kaise Kam Karta Hai
चलिए अब मैं आपको बताता हूं Micro Niche Blog Kaise Kam Karta Hai. तो देखिए जब हम पार्टिकुलर किसी टॉपिक पर सारी जानकारी प्रोवाइड करा देते हैं सिर्फ एक ही पेज के अंदर | तो ऐसे में गूगल पर हमें अथॉरिटी दे देता है और हमारी वेबसाइट को Rank कर देता है | क्योंकि गूगल का मानना यह है कि ऐसी वेबसाइट को सजेस्ट करेगा जिस पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो उस टॉपिक से रिलेटेड |
Read Also
Blogging Me Career Kaise Banaye? क्या इसमें कमाई है ?
Digital Marketer Kaise Bane? जानिए पूरी जानकरी In Hindi
और Micro Niche के अंदर हम किसी एक टॉपिक पर ही सारी जानकारी देते हैं तो इस टाइम पर इस तरह की वेबसाइट गूगल ज्यादा Rank करवा देता है और इसी तरीके से बहुत सारे लोग ऐसे ब्लॉक बनाकर बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे हैं |
इस तरह की वेबसाइट में हमें ज्यादा कांटेक्ट डालने की जरूरत नहीं होती है मिनिमम के साथ और मिनिमम SEO के साथ हम हमारी वेबसाइट को आसानी से Rank करवा सकते हैं | अगर हम बात करें इस तरह की की वेबसाइट को हम किस तरीके से कर सकते हैं | अगर आपका कांटेक्ट है तो फिर आप गूगल के जरिए ही इस वेबसाइट को मॉनिटर कर सकते हो तो इस तरीके से इस तरह की वेबसाइट काम करती है सारी जानकारी मैंने आपको बता दी |
Micro Niche Blog कैसे शुरू करें ?
दोस्तों अगर आपको इतना आर्टिकल पढ़ने के बाद लगता है कि आपको भी Micro Niche Blog पर काम करना चाहिए या फिर आप सोच रहे हो कि Micro Niche Blogकैसे शुरू करें तो इसके बारे में भी मैं आपको जानकारी दे देता हूं |
देखिए अगर आप नए हो आपके पास इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसे नहीं है तो आप blogger.com के साथ अपना एक Micro Niche Blog शुरू कर सकते हो यहां पर आपको सबसे पहले अपना एक टॉपिक डिसाइड करना होगा कि आप किस टॉपिक पर अपना Micro Niche Blog शुरू करना चाहते हो और इसके बाद आपको उस पर जितना हो सके उतना ज्यादा Content डालना है उसके बाद उस वेबसाइट को आपको छोड़ देना है |
गूगल खुद आपकी वेबसाइट को इंडेक्स करेगा इंडेक्स करने के बाद अगर आपका कांटेक्ट जरुर होगा तो आपका वेबसाइट Rank भी करना स्टार्ट कर देना |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Micro Niche Blog Kaise Kam Karta Hai.अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो जरूर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी टॉपिक समझ में नहीं आया हो तो आप कमेंट के जरिए हमें बता सकते हो हम आपकी मदद जरूर करेंगे |
अगर आप चाहते हो कि हम किसी और टॉपिक पर कोई आर्टिकल लिखें तो वह भी आप कमेंट करके हमें जरूर बताएं | हम पूरी मेहनत से उस टॉपिक पर बढ़िया आर्टिकल लिखेंगे और आपको प्रोवाइड कर आएंगे | तो चलिए इसी के साथ हम मिलते हैं एक और नए आर्टिकल में के लिए जय हिंद |