Kya Jio Phone Mein Pubg Chal Sakta Hai? आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसी के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूं. अगर आपके पास भी एक जिओ का फोन है और आप चाहते हो कि आप उसमें पब्जी गेम को खेल पाऊं तो इस आर्टिकल में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी. Jio phone main Pubg kaise chalaye तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ते रहिए गा सारी जानकारी आपको एकदम डिटेल में मैं बताऊंगा.
अगर आप सभी लोगों को Pubg Mobile के बारे में और भी ज्यादा जानकारी जाननी है कि आखिर क्यों भारत में यह गेम बेन हुआ यह दोबारा से कब आएगा तो इस पर हमने ऑलरेडी आर्टिकल लिख रखे हैं. उन आर्टिकल को आप पढ़ सकते हो.
अब हम बात करते हैं कि क्या हम जियो फोन के अंदर पब्जी को चला सकते हैं या फिर नहीं. अभी तक आपने यूट्यूब पर और बहुत सारे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो और कुछ Meme देखे होंगे जिनमें की आपको बताया जाता है कि वह किस तरीके से जियो फोन में पब्जी को खेल रहे हैं. तो क्या यह चीज पॉसिबल है? या फिर नहीं चलिए जानते हैं.
Kya Jio Phone Mein Pubg Chal Sakta Hai?
मैं आपको बताता हूं Kya Jio Phone Mein Pubg Chal Sakta Hai? तो इस प्रश्न का जो आंसर रहेगा वह रहेगा. कि आप जियो फोन के अंदर पब्जी गेम को नहीं खेल सकते. अब आपने सब बहुत सारे मुझे कमेंट करके पूछने वाला है कि हमने तो वीडियो देखा है जिसमें कि पब्जी जियो फोन में चल रहा था. तो मैं आपको बता दूं कि वह सारे वीडियो बिल्कुल फेक है.
आप खुद सोच कर देखिए पब्जी जो गेम है अभी के समय पर अगर आपके मोबाइल फोन में 2GB Ram होती है उसमें भी सही ढंग से नहीं चलता है बहुत ज्यादा Lag करता है और इस गेम को चलाने के लिए बढ़िया तरीके से आपके मोबाइल में मिनिमम 4GB Ram होना जरूरी होती है और आपके फोन का प्रोसेसर भी बढ़िया होना चाहिए.
ऐसे में आप खुद सोचिए जियो फोन जो कि एक कीपैड वाला मोबाइल है एंड्रॉयड डिवाइस भी नहीं है उसमें आप किस तरीके से इस गेम को खेल पाओगे? और सबसे बड़ी बात कि यह जो गेम है यह एंड्रॉयड हो IOS 2 वर्जन में ही लॉन्च किया है. ऐसे में जियो फोन जो कि एक एंड्रॉयड फोन नहीं है उसमें आप किस तरीके से इस गेम को खेल पाओगे.
तो इसलिए आप जियो फोन में पब्जी मोबाइल को बिल्कुल भी नहीं खेल सकते हो यही आंसर रहेगा.
Jio phone main Pubg kaise chalaye?
तो जैसा कि मैंने आपको बता दिया कि जियो फोन के अंदर आप पब्जी गेम को नहीं चला सकते हो. लेकिन फिर भी बहुत सारे यूजर गूगल पर सर्च करता है Jio phone main Pubg kaise chalaye? तो मेरे भाई मैं आपको एक ही बात बोलना चाहूंगा कि जियो फोन जो है वह इतना हैवी गेम को बिल्कुल भी नहीं चला सकता.
और सबसे बड़ी बात अगर आपको नहीं पता हो पब्जी जो गेम है उस को इंस्टॉल करने के बाद पूरा अपडेट करने के बाद उसकी जो साइज होती है वह लगभग 2.50GB के आसपास होती है और इतने बड़े गेम को हम जियो फोन में कभी भी नहीं इंस्टॉल कर सकते हैं.
Read Also
Will FAU-G Game Donate his 20% revenue to BharatKeVeer Trust?
Google AdSense Approval Trick (Only 5 Hour) in 2021
तो अगर आपके पास जियो फोन है तो आप उसमें गाने सुनें इंजॉय करें लेकिन उसमें पब्जी खेलने की ना सोचे क्योंकि वह काम आप बिल्कुल भी नहीं कर सकते और इस काम को करके अगर आप अपना टाइम वेस्ट करना चाहते हो तो कर सकते हो.
About The Post
इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताया Kya Jio Phone Mein Pubg Chal Sakta Hai. अगर आप कोई आर्टिकल अच्छा लगा हो जरूर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. साथ-साथ मैंने आपको Jio phone main Pubg kaise chalaye? इसके बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी. अगर आपको अभी भी कोई कंफ्यूजन है तो आप मुझे कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं.