नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है. हमारी वेबसाइट पर आज मैं आपको बताऊंगा Telegram Par Subscriber Jaldi Kaise Badhaye. अगर आपके पास एक टेलीग्राम का ग्रुप है. या फिर दैनिक राम का चैनल है. और उस चैनल पर अगर आप ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइब लेना चाहते हो. अपने चैनल को बड़ा बनाना चाहते हो. तो इस आर्टिकल को शुरू पूरा पढ़ा हूं. मैं आपको शुरू से लेकर सारी की सारी चीजें बताओ. किस तरीके से आप अपने टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब बढ़ा सकते हो. टोटल इनफार्मेशन आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी.
अपने से बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि मुझे रोजाना कमेंट कर हमारी टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब नहीं बढ़ रहे हैं. बहुत सारे लोग मुझसे पूछते हैं कि कौन-कौन से तरीके होते हैं. जिससे कि टेलीग्राम पर सकता है. पर बढ़ा सकते हैं. तो आज मैं आपको उन्हीं के बारे में सारी चीजे बताने वाला हूं. तो याद जरूर इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़ना और अगर आपने अभी तक Article को शेयर नहीं किया है. तो यार जल्दी से कर दो.
Read Also
- Blog Url Change Karne Se Kya Hota Hai Full Information
- Link Ads Are Being Retired गूगल ऐडसेंस Big Update
- Mobile Se Blogger Kaise Use Kare? Best 2 Aasan Tarike
दोस्तों टेलीग्राम ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हम दिल से कोई भी चीज शेयर कर सकते हैं. कोई भी परेशानी वाली बात नहीं होती है. यहां पर अगर आप अपने चैनल पर सब्सक्राइब और बढ़ाना चाहते हो. तो कोई बहुत बड़ी बात नहीं है आप आसानी से कर सकते हो तो चाहिए इसके बारे में सारी इनफार्मेशन आपको बताता हूं.
Telegram Par Subscriber Kaise Badhaye Fast
तो चलिए हम आपको बताते हैं Telegram Par Subscriber Kaise Badhaye. सबसे पहले आपको करना यह है. कि आपका चैनल किस कैटेगरी पर है वह आप सभी लोग को देखना है. और अगर आपने अभी तक अपना चैनल नहीं बनाया है. तो आपको एक कैटेगरी सेलेक्ट करनी है. कि आप किस कैटेगरी से रिलेटेड अपने चैनल पर कांटेक्ट डालोगे. जैसे म्यूजिक सॉन्ग हो गया मूवीस हो. गई इसी तरीके से आपको अपनी कैटेगरी डिसाइड करनी है. और यह बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है.
अब आप सभी लोग अपने चैनल की कैटेगरी को सेलेक्ट कर लोगे तो. आप जो सेकंड पॉइंट हमारा आता है. वही आता है. कि आपको अपने चरम पर रेगुलर बेस पर कांटेक्ट डालना है बहुत सारे लोग एक दिन डालते हैं. 2 दिन डालते हैं. उसके बाद थक जाते हैं फिर डालना बंद कर देता तो ऐसा आपको नहीं करना है. आपको रेगुलर ली जाए आपको समय मिले या ना मिले आपको टेलीग्राम पर एक्टिव रहना है.
YouTube ( Telegram Par Subscriber Kaise Badhaye )
कुछ तो सबसे पहले जो हमारा तरीका आता है टेलीग्राम पर सब्सक्राइबर बनाने का वह है. आपको यूट्यूब एप्लीकेशन का मदद लेना है. जो कांटेक्ट आप अपने टेलीग्राम चैनल पर डालते हो. उसी कांटेक्ट को आपको एक वीडियो बनाना है. और उस वीडियो को यूट्यूब पर डालना है. यूट्यूब पर बहुत सारे लोग एक्टिव रहता है. जिसकी वजह आपकी वीडियो पर Views आ सकते हैं. और जवाब की वीडियो पर View आएंगे तो. उस वीडियो के जरिए. आप लोगों को अपने टेलीग्राम चैनल पर ला सकते हो.
Keywords
तो चलिए अब मैं आपको दूसरा तरीका बताता हूं Telegram Par Subscriber Kaise Badhaye. इसका यह जो तरीका है यह है आपको कीवर्ड के साथ अपने चैनल को ऑप्टिमाइज कर रहा है. जब भी आप सभी लोग टेलीग्राम पर कोई भी अपना चैनल बनाओगे. तो उस समय आपको टेलीग्राम तीन ऑप्शन देगा. सबसे पहले
अपने चैनल का टाइटल. उसके बाद अपने चैनल का यूजर नेम. एंड लास्ट में आपको अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन भी डालना होता है. जब आप अपने चैनल की केटेगरी डिसाइड कर लोगे. तो उस कैटेगरी से रिलेटेड कुछ कीवर्ड को फाइंड करना है. इसके बाद उसी कीबोर्ड को आपको अपने टेलीग्राम चैनल के टाइटल डिस्क्रिप्शन और यूजर नेम पर डालना है.
यह काम अगर आप सही तरीके से कर लो कि तू जब तक कोई भी USER कर उस Keyword को सर्च करेगा. तो सबसे पहले आपका चैनल आएगा. जिससे कि ऑर्गेनिक नहीं आप अपने चैनल पर सब्सक्राइब बड़ा पाओगे.
Promotion
आप जो हमारा लास्ट तरीका है. टेलीग्राम पर जल्दी सब्सक्राइबर बढ़ाने का वह है. प्रमोशन कराना यानी कि अगर आपके पास पैसा है. आपके पास इन्वेस्टमेंट है तो आप जो बड़े चैनल है. आपकी कैटेगरी के उन चैनल से आप अपने चैनल को प्रमोट करा सकते हो. जिससे की आपके चैनल पर जल्दी से जल्दी सब टाइम पर आ जाएंगे.
आपको कहना कुछ नहीं है.आपकी जो Category है उससे जुड़े चैनल को आप को ढूंढना है. उसके बाद आपको उन चैनल से कांटेक्ट करना है. और उनको कहना है कि हमें हमारा चैनल प्रमोट कर आना है. उसके बाद उनकी जो भी रेट है. उसके हिसाब से आप पेमेंट करके अपने चैनल को प्रमोट करा सकते हो.
तो इस तरीके से आप सभी लोग जल्दी से जल्दी आपने टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हो.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Telegram Par Subscriber Kaise Badhaye.अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो जरूर आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपको अभी भी कोई कंफ्यूजन है. कोई भी टॉपिक कोई भी चीज अगर आपको आर्टिकल में समझ में नहीं आई हो. तो आप इसे कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं धन्यवाद.