नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा New Blogger Ke Liye Best Affiliate Program.आप जानना चाहते हो तो जरूर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना | दोस्तों हर एक नया बंदा जो कि ब्लॉगिंग में नया नया आता है | तो सबसे पहला उसका मकसद यही होता है कि हम हमारी वेबसाइट के जरिए कुछ पैसा कमाना शुरू करें |
Related Post
Digital Marketer Kaise Bane? जानिए पूरी जानकरी In Hindi
तो शुरुआत में अगर आप की वेबसाइट पर कम विजिटर आते हैं तो ऐसे में अगर आप अपनी वेबसाइट को Affiliate Program के साथ मोनीटाइज करोगे तो इससे आप कम ट्रैफिक के साथ ज्यादा पैसा कमा सकते हो | अगर आपको नहीं पता है कि Affiliate मार्केटिंग क्या होती है | तो आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं हम इस पर भी आर्टिकल लिख देंगे |
तो अगर आप ब्लॉगिंग में नए हो और आप Affiliate Program को ज्वाइन करना चाहते हो जहां से आप अच्छा पैसा कमा सको तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको इसी के बारे में सारी जानकारी देने वाला हूं सब कुछ आपको डिटेल के साथ बताऊंगा तो जरूर इस आर्टिकल के साथ बनते रहिएगा |
Affiliate Program क्या है ?
तो आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले New Blogger Ke Liye Best Affiliate Program बताने से पहले मैं आपको यह बता देता हूं जो बिल्कुल नए हैं उनको नहीं पता होगा कि Affiliate Program क्या होता है तो सबसे पहले मैं इसे के बारे में आपको थोड़ी जानकारी दे देता हूं ताकि आपको आगे की सारी जानकारी सही से समझ में आए |
Read Also
Micro Niche Blog Kaise Kam Karta Hai? Full Details
Blogging Me Career Kaise Banaye? क्या इसमें कमाई है ?
Affiliate Program यानी कि अगर आपके पास कुछ लोग हैं और आपके पास एक संगठन है लोगों का | तो ऐसे में आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट के सर्विस को उस वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपने संगठन के जितने भी लोग हैं उन लोगों के साथ शेयर करते हो | और आप के जरिए आप उन्हें उस सर्विस और प्रोडक्ट को भेजो आते हो तो ऐसे मैं आपको हर एक सेल पर कमीशन मिलता है| और इसी चीज को हम बोलते हैं Affiliate marketing.
तो मुझे आशा है कि आप को अभी तक पता चल गया होगा कि Affiliate Program क्या होता है तो इसी तरीके से आज के समय में मार्केट में बहुत सारे अलग-अलग कंपनियां है क्योंकि ग्रो करने के लिए अपना अपना Affiliate Program बनाती है इस आर्टिकल में आपको ज्यादा पैसे देने वाले Affiliate Program के बारे में बताने वाला हूं |
New Blogger Ke Liye Best Affiliate Program
चलिए दोस्तों अब मैं आपको बताता हूं New Blogger Ke Liye Best Affiliate Program. नीचे मैं आपको अलग-अलग Best Affiliate Program की लिस्ट दे रहा हूं इन सारे Affiliate Program को आप ज्वाइन कर सकते हो और उसके बाद अपने ऑडियंस के साथ इन वेबसाइट के सर्विस को प्रोडक्ट को आप सेल करके हर सेल पर डेडीकेटेड अमाउंट Earn कर सकते हो |
वैसे तो आज के टाइम पर मार्केट में बहुत सारे कंपनियां हैं जो कि अपने अपने Affiliate Program को बनाया है लेकिन मैं आपको उन्हें Affiliate Program के बारे में बताऊंगा जहां से कि आप अपना खर्चा निकाल पाऊं और ज्यादा से ज्यादा Earn कर पाऊं |
- Hostinger Affiliate Program
- Amazon Affiliate Program
- A2Hosting Affiliate Program
- Hostgator Affiliate Program
- Godaddy Affiliate Program
- Bluehost Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Program
तो दोस्तों यह कुछ बेस्ट Affiliate Program थे जिनको कि आप ज्वाइन कर सकते हो और उसके बाद इन वेबसाइट के प्रोडक्ट को इन वेबसाइट चीज सर्विस को अपनी ऑडियंस के साथ खेल कर के आप कमीशन कमा सकते हो |
अगर आपको Affiliate Marketing से जुड़ी और ज्यादा जानकारी पाना चाहते हो तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हो हम उस पर आर्टिकल जरूर लिखेंगे |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया New Blogger Ke Liye Best Affiliate Program. अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप जरूर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | अगर आपको किसी भी टॉपिक पर कोई और आर्टिकल चाहिए तो वह चीज आप नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं | अगर आपको इस आर्टिकल में भी कोई समस्या हो कोई बात आपको समझ में नहीं आई हो तो वह भी आप कमेंट के माध्यम से आना बता सकते हैं हम आपकी हेल्प जरुर करें |